सारण: पुलिस अधिकारी समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित
सारण। जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में तैनात एक पुलिस अवर निरीक्षक और एक चौकीदार को भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित कर दिया गया है। गुरुवार को यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई, जब उन्हें एक ऑडियो-वीडियो क्लिप के माध्यम से दोनों की संलिप्तता के स्पष्ट प्रमाण प्राप्त हुए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह क्लिप 13 जून की रात की घटना से जुड़ी हुई है। इसमें यह स्पष्ट रूप से सामने आया कि अवर निरीक्षक टिंकू कुमार ने रात 1:49 बजे एक व्यक्ति को थाना लाया और सुबह 4:01 बजे बिना किसी प्राथमिकी या सनहा दर्ज किए पी.आर. बांड पर रिहा कर दिया।
इतना ही नहीं, उक्त क्लिप में टिंकू कुमार और चौकीदार गणेश कुमार पासवान को बालू माफियाओं से ट्रैक्टर पार कराने के एवज में अवैध रूप से रुपए की मांग और लेन-देन की बातचीत करते हुए सुना जा सकता है। यह क्लिप सोशल मीडिया और विभागीय स्तर पर वायरल होने के बाद उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाई गई, जिसके बाद तत्काल जांच के निर्देश दिए गए। जांच में प्रारंभिक स्तर पर दोनों को दोषी पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने दोनों को निलंबित करने का आदेश जारी किया। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, पूरे मामले की गहन जांच आगे भी जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
About The Author
