वैशाली में पोखर में डूबने से दो किशोरों की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा
वैशाली। बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के ललपुरा गांव में पोखर में डूबने से दो किशोरों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब छह लड़के नाव पर चढ़कर सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान नाव असंतुलित होकर डूब गई। चार लड़के किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन दो किशोर पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पोखर में डूबकर 15 और 17 साल के किशोरों की मौत
हादसे में 17 वर्षीय विकास कुमार (पुत्र सरवन शाह) और 15 वर्षीय प्रियांशु कुमार (पुत्र गोपाल साह) की मौत हो गई। परिजन आनन-फानन में दोनों को हाजीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद गांव में मातम, पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना अध्यक्ष शंभू नाथ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में छाया सन्नाटा
दो किशोरों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि पानी के पास सावधानी बरतें और बच्चों को ऐसे जोखिम भरे कदम उठाने से रोकें।
About The Author
