बिहार पुलिस में 4361 चालक सिपाही पदों पर निकली वैकेंसी

1439 पद महिलाओं के लिए आरक्षित, 20 अगस्त तक किया जा सकता है आवेदन

बिहार पुलिस में 4361 चालक सिपाही पदों पर  निकली वैकेंसी

पटना। बिहार पुलिस में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने चालक सिपाही (Driver Constable) के 4361 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। इन पदों में से 1439 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। इस संबंध में केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बुधवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई 2025 से शुरू होगी और 20 अगस्त 2025 तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य

चालक सिपाही के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य होगा। भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) होगी। जितेंद्र कुमार ने बताया कि, “चालक सिपाही की यह बहाली राज्य पुलिस बल को तकनीकी रूप से और मजबूत बनाएगी। इसके साथ ही यह युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ें, अपनी योग्यता, उम्र सीमा, जरूरी दस्तावेजों और नियमों की जांच कर लें।

नोटिफिकेशन वेबसाइट पर उपलब्ध

इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी, पात्रता की शर्तें, आरक्षण नीति, परीक्षा पैटर्न और अन्य नियमों को लेकर विस्तृत अधिसूचना (Notification) बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर आज ही जारी कर दी गई है।

Views: 136
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND