हाजीपुर : बेलगाम पिकअप ने पांच लोगों को कुचला, एक की मौत, दो गंभीर

 हाजीपुर : बेलगाम पिकअप ने पांच लोगों को कुचला, एक की मौत, दो गंभीर

हाजीपुर। गुरुवार को बेलगाम रफ्तार में दौड़ रही एक पिकअप वैन ने हाजीपुर-लालगंज एसएच-74 पर सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में 24 वर्षीय युवक रौशन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार पिकअप वैन पहले किसी को ठोकर मार चुकी थी, जिससे घबराकर चालक ने वाहन की रफ्तार और तेज कर दी। इसी दौरान असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया। घायल व्यक्तियों की पहचान विकास ठाकुर, मोहम्मद अनजय, सनी कुमार और एक अन्य के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने पिकअप वैन को पकड़कर उसमें आग लगा दी। साथ ही हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया, जिससे इलाके में यातायात बाधित हो गया। बवाल की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी के चालक को भीड़ से सुरक्षित निकालकर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया, जिन्होंने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

 

Views: 2
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND