बिहार में मौसम का कहर: 19 जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट, आकाशीय बिजली से 5 की मौत, कई शहरों में जलजमाव
पटना। बिहार में मानसून सक्रिय हो गया है और इसके साथ ही राज्य के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश और आकाशीय बिजली ने तबाही मचा दी है। मौसम विभाग ने सोमवार यानी आज राज्य के सभी 38 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इसमें 19 जिलों के लिए भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। हालांकि उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना अभी भी कम है। रविवार को पटना, छपरा, सीवान, जहानाबाद, नालंदा, बेतिया और दरभंगा समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। राजधानी पटना के कई मोहल्लों में जलजमाव से यातायात और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। दरभंगा में मात्र 30 मिनट की बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया। गोपालगंज के सदर अस्पताल का भी बुरा हाल रहा। बारिश के बाद इमरजेंसी वार्ड में नाले का पानी घुस गया, जिससे मरीजों और परिजनों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
बारिश के साथ आकाशीय बिजली ने भी कहर बरपाया है। पिछले 24 घंटे में राज्य भर में कुल 5 लोगों की मौत बिजली गिरने से हो गई है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। बक्सर के कुकुरभुंका गांव में 12 वर्षीय मोहित कुमार, खेत से घर लौटते समय बिजली की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। mनालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के सिरसिया बिगहा गांव में सुरजा देवी (45) और पसंघी गांव की मीणा देवी (45) की जान बिजली गिरने से चली गई। भोजपुर जिले में भी दो लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई है। हालांकि अभी तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान खुले में न जाएं, पेड़ों के नीचे शरण न लें और खेतों में काम करने से बचें। आने वाले दिनों में मौसम और खराब हो सकता है, जिससे जनहानि की आशंका बनी हुई है।
About The Author
