जमीनी विवाद में चली गोलियां, एक घायल

जमीनी विवाद में चली गोलियां, एक घायल

 

औरंगाबाद। ज़मीनी विवाद को लेकर गोलीकांड की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान बारुण थाना अंतर्गत बगनाहा गांव निवासी राजेंद्र सिह के 37 वर्षीय पुत्र अखिलेश सिह के रूप में की गई है। बताया जाता है कि 3 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जिसमें आज बहुती गांव निवासी अंजनी के द्बारा जबरदस्ती उस जमीन की जुताई की जा रही थी जबकि उस ज़मीन पर कब्ज़ा अखिलेश की थी। इस बात की जानकारी पर पहुंचे अखिलेश ने खेत की जुताई का विरोध किया तो आरोपी 2० की संख्या में रहें अपने साथियों के साथ अखिलेश से ना सिर्फ मारपीट की बल्कि कनपटी के नीचे 3-4 गोली मार दी जिसमें वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि आरोपी इस घटना के बाद मौके से फरार हो गए। इधर घायल व्यक्ति की स्थिति को देखते हुए आनन-फानन में इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया जिसकी प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है। हालांकि इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, मामले की छानबीन पुलिस जुट गई है। 

Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts