लाल कृष्ण आडवाणी से मिले सीएम नीतीश भारत रत्न मिलने पर दी बधाई
पटना। सीएम नीतीश कुमार ने आज दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने की घोषणा के बाद उनके आवास पर जाकर सीएम ने उन्हें बधाई दी। आडवाणी से मुलाकात के पहले सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में अपने सांसदों से मुलाकात करेंगे। पहले ये मुलाकात 10 बजे होने वाली थी, लेकिन जदयू सांसद रामबली यादव ने बताया सभी एमपी सीएम आवास में उनसे मुलाकात करेंगे। रामबली यादव के मुताबिक, ये सिर्फ एक कर्टसी मुलाकात होगी। इसके अलावा सीएम नीतीश जदयू के केंद्रीय कार्यालय में सीएम नीतीश पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। नीतीश कुमार ने आडवाणी को शॉल भेंट की।
कल पीएम मोदी से भी हुई थी मुलाकात
इससे पहले नीतीश कुमार ने बुधवार को PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब तीस मिनट बात हुई। इसके बाद वे गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले। मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अब यहीं (NDA) रहेंगे। बीच में दो बार जरूर इधर-उधर हुए, लेकिन अब कभी नहीं जाएंगे। हम 1995 से साथ में हैं। लोकसभा चुनाव के लिए NDA में सीट शेयरिंग उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है। बता दें कि बिहार में NDA सरकार बनने के बाद CM नीतीश की PM मोदी से ये पहली मुलाकात थी। इससे पहले पिछले साल सितंबर में G20 के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की डिनर पार्टी में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी।
About The Author
