रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा में 13 लोगों की गई जान
रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा थाना क्षेत्र के सारागांव इलाके में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। बंगोली गांव के पास माजदा और ट्रेलर के बीच हुई आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, सभी मृतक और घायल रायपुर जिले के आरंग ब्लॉक स्थित चटौद गांव के रहने वाले थे, जो बाना गांव में एक छठी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसा उस वक्त हुआ, जब माजदा वाहन में सवार करीब 50 लोग बंगोली गांव के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि माजदा के परखच्चे उड़ गए और दर्जनों लोग वाहन में ही फंस गए।
अब तक जिन 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, उनमें 4 बच्चे और 9 महिलाएं शामिल हैं। मृतकों में टिकेश्वरी साहू (45), महिमा साहू (18), एकलव्य साहू (6), प्रभा साहू (34), नंदिनी साहू (53), उमंग साहू (5 माह), वर्षा साहू (28), गीता साहू (54), राजवती साहू (60), कृति साहू (50), कुंती साहू (55), टिकेश्वर साहू (35) और भूमि साहू (4) शामिल हैं। हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को रायपुर रेफर किया गया है। दर्दनाक हादसे के बाद चटौद गांव में मातम का माहौल है। मृतकों के परिजनों ने सरकार से मुआवजे और घायलों के समुचित इलाज की मांग की है। स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
About The Author
