हैदराबाद: चारमीनार के पास गुलजार हौज में भीषण आग, 17 की दर्दनाक मौत 10 घायल, प्रधानमंत्री ने जताया दुख

हैदराबाद: चारमीनार के पास गुलजार हौज में भीषण आग, 17 की दर्दनाक मौत 10 घायल, प्रधानमंत्री ने जताया दुख

हैदराबाद। हैदराबाद के दिल चारमीनार के पास स्थित गुलजार हौज इलाके में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। सुबह करीब 5:30 बजे एक रिहायशी और व्यावसायिक इमारत में लगी भीषण आग में 17 लोगों की जान चली गई, जबकि 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

यह घटना हैदराबाद की हालिया वर्षों की सबसे बड़ी अग्निकांड त्रासदी बन गई है, जिसने पूरे राज्य और देश को गहरे दुख में डुबो दिया है। घटना के समय अधिकतर लोग गहरी नींद में थे, जिससे बचने का मौका नहीं मिल सका।

प्रारंभिक जांच के मुताबिक आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक मोती की दुकान से लगी। देखते ही देखते पूरा धुआं चारों मंजिलों में फैल गया। आग की लपटों से ज्यादा धुएं ने लोगों की जान ले ली। दम घुटने से कई लोगों की मौत हो गई। दुकान के ऊपर ही परिवार का घर था, जिससे परिवार के कई सदस्य आग की चपेट में आ गए।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने लंगर हौज, मोगलपुरा, गौलगुड़ा, राजेन्द्र नगर, गांधी आउटपोस्ट और सालारजंग म्यूजियम से कुल 11 दमकल गाड़ियों को रवाना किया। 2 रेस्क्यू टेंडर, ब्रोंटो स्काईलिफ्ट, 3 वॉटर टेंडर और एक फायर फाइटिंग रोबोट को भी लगाया गया। फायरकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और कई लोगों को खिड़कियों से बाहर निकाला। घायलों को तत्काल DRDO अस्पताल, उस्मानिया जनरल अस्पताल और शहर के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, मरने वालों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भीषण हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “हैदराबाद की त्रासदी से बहुत दुख हुआ है। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदना है।

Views: 10
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND