अहमदाबाद विमान हादसा- विजय रूपाणी का DNA मैच:राजकोट में होगा अंतिम संस्कार

अहमदाबाद विमान हादसा- विजय रूपाणी का DNA मैच:राजकोट में होगा अंतिम संस्कार

अहमदाबाद। देश को झकझोर देने वाले अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में रविवार को एक बड़ा अपडेट सामने आया, जहां गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की पहचान डीएनए रिपोर्ट से पुष्टि हो गई है।
उनका शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है और उनका अंतिम संस्कार आज राजकोट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

हादसे में मृतकों की संख्या 275 पहुंची

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर शुक्रवार को हुए भयावह विमान हादसे में अब तक 275 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
रविवार सुबह तक 248 शवों के डीएनए सैंपल लिए गए, जिनमें से अब तक 31 शवों की पहचान डीएनए मिलान से हो पाई है।
इनमें से 20 शवों को परिजनों को सौंपा गया, साथ ही मृत्यु प्रमाणपत्र भी जारी किए गए हैं।

विजय रूपाणी की पहचान के लिए डीएनए मिलान रहा एकमात्र सहारा

हादसा इतना भीषण था कि अधिकांश शवों की पहचान पारंपरिक तरीके से संभव नहीं थी। विजय रूपाणी के मामले में भी शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे उनकी पहचान केवल डीएनए टेस्ट के माध्यम से ही की जा सकी। उनकी पहचान होते ही सरकारी अमले ने उनके परिवार को सूचित किया और राजकीय स्तर पर अंतिम विदाई की तैयारी शुरू कर दी गई।

शवों को परिजनों तक पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम

सरकार ने मृतकों के शवों को उनके गृह जिलों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। इसके लिए 230 टीमें बनाई गई हैं जो प्रत्येक मृतक के परिवार से सीधा संपर्क कर रही हैं। 192 एम्बुलेंस और कई वाहन हर वक्त तैयार रखे गए हैं ताकि शवों को बिना किसी देरी के उनके परिजनों तक पहुंचाया जा सके। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से शवों के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती भी की जा रही है।

Views: 27
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND