शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक दहशतगर्द ढेर
शोपियां। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के शुकरू केलर इलाके में मंगलवार सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में अब तक एक आतंकी को मार गिराया गया है, जबकि दो से तीन आतंकियों के अभी भी इलाके में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और तलाशी अभियान तेजी से जारी है। मौके पर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF की संयुक्त टीमें तैनात हैं। सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल पर अभी भी रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाकी आतंकी भी जवाबी फायरिंग कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय खुफिया एजेंसियों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मंगलवार तड़के सुरक्षा बलों ने शुकरू केलर गांव को चारों ओर से घेर लिया। तलाशी अभियान के दौरान छिपे आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है और ड्रोन और अन्य निगरानी उपकरणों की मदद से आतंकियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
मुठभेड़ के कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने सावधानी के तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है, ताकि अफवाहों को फैलने से रोका जा सके। स्कूलों को भी एहतियातन बंद रखा गया है। ढेर किए गए आतंकी की पहचान और उसके आतंकी संगठन से संबंध की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। सेना के अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी। शोपियां जिले में पिछले कुछ महीनों में आतंकियों के खिलाफ यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ है। इससे पहले पुलवामा और कुलगाम में भी ऐसे ऑपरेशनों में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली थी।
About The Author
