दिल्ली: घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, उज्ज्वला लाभार्थियों को भी झटका

दिल्ली: घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, उज्ज्वला लाभार्थियों को भी झटका

नई दिल्ली।  आज आम लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के रूप में मिला है। सोमवार, 7 अप्रैल को पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ाने की जानकारी दी। अब दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए से बढ़कर 853 रुपए हो गई है। वहीं, उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाला रियायती गैस सिलेंडर भी अब 500 की बजाय 550 रुपए में मिलेगा। यह फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है जब महंगाई पहले से ही लोगों की कमर तोड़े हुए है और आम उपभोक्ताओं के लिए यह बढ़ोतरी बड़ा बोझ बनकर आई है।

आखिरी बार महिला दिवस पर मिली थी राहत

सरकार ने पिछली बार 8 मार्च 2024 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की कटौती की थी। उस वक्त दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 903 रुपए थी, जो घटाकर 803 रुपए कर दी गई थी। मगर अब फिर से 50 रुपए का इजाफा करके सरकार ने एक बार फिर आम लोगों को चिंता में डाल दिया है।

लागत से कम पर सिलेंडर बेच रही थीं कंपनियां: पुरी

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को घरेलू गैस सिलेंडर को लागत से कम मूल्य पर बेचने की वजह से करीब 41,000 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। इस घाटे की भरपाई और कंपनियों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कीमत बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

कॉमर्शियल सिलेंडर हुआ सस्ता, लेकिन घरेलू महंगा

दिलचस्प बात यह है कि 1 अप्रैल को सरकार ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 44.50 रुपए की कटौती की थी। दिल्ली में इसकी कीमत अब 1762 रुपए हो गई है, जो पहले 1803 रुपए थी। कोलकाता में यह सिलेंडर 1868.50, मुंबई में 1713.50 और चेन्नई में 1921.50 रुपए में मिल रहा है। मगर 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था, और आज 7 अप्रैल को 50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई।

Views: 3
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 मैं पिछले 7 वर्षों से बिहार और झारखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस दौरान, मैंने पत्रकारिता के हर पहलू को गहराई से समझा है और इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बिहार और झारखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक, और राजनीतिक घटनाओं पर गहरी नजर रखते हुए, मैंने इन दोनों राज्यों के विभिन्न मुद्दों को उजागर करने और लोगों तक सही और प्रामाणिक जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया है।पत्रकारिता के इस सफर में, मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हर बार मैंने उन्हें एक अवसर के रूप में लिया और अपने कार्य को न केवल एक जिम्मेदारी बल्कि एक सेवा के रूप में निभाया है। मेरा लक्ष्य हमेशा से ही यही रहा है कि जनता को सत्य और निष्पक्ष खबरें प्रदान की जाएं, ताकि वे जागरूक और सूचित रहें। मैंने इस दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है, और अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की है। 

Latest News

औरंगाबाद : 27 साल से फरार हार्डकोर नक्सली सुरेंद्र रविदास गिरफ्तार औरंगाबाद : 27 साल से फरार हार्डकोर नक्सली सुरेंद्र रविदास गिरफ्तार
औरंगाबाद।  गोह प्रखंड अंतर्गत बंदेया थाना क्षेत्र के गंगटी गांव निवासी कुख्यात हार्डकोर नक्सली सुरेंद्र रविदास उर्फ ब्रजेश को गया...
औरंगाबाद : डीएम ने की एससीए, एडीपी व डीओसी की योजनाओं की समीक्षा
औरंगाबाद : लू और भीषण गर्मी से निपटने को लेकर समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक
औरंगाबाद : जिले के विभिन्न प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने लिया हिस्सा, योजनाओं की दी गई जानकारी
औरंगाबाद : डीएम श्रीकांत शास्त्री ने किया कई विभागों का किया औचक निरीक्षण
औरंगाबाद : डीएम श्रीकांत शास्त्री ने लगाया जनता दरबार, ग्रामीणों की समस्याओं पर दिए त्वरित निष्पादन के निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे की तीन नवनिर्मित रेल लाइनें राष्ट्र को किया समर्पित तथा बिहार को चार नई ट्रेनों की दी सौगात