पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन मोड में केंद्र सरकार PM मोदी की अध्यक्षता में CCS की आपात बैठक

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन मोड में केंद्र सरकार PM मोदी की अध्यक्षता में CCS की आपात बैठक

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में मंगलवार को हुए निर्मम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें देश के विभिन्न राज्यों के पर्यटक और दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

हमले के 24 घंटे के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की आपात बैठक हो रही है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, कैबिनेट सचिव, और रक्षा सचिव मौजूद हैं।

इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है, जो लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी संगठन माना जाता है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, हमले का मास्टरमाइंड लश्कर का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद हो सकता है। आतंकियों ने इस हमले में स्टील बुलेट्स का इस्तेमाल किया और निहत्थे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की।

हमले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़कर देश वापसी की। दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने NSA अजीत डोभाल और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ितों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

Views: 11
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND