भारत ने लिया बड़ा फैसला,आतंकी हमला हुआ तो उसे युद्ध माना जाएगा

भारत ने लिया बड़ा फैसला,आतंकी हमला हुआ तो उसे युद्ध माना जाएगा

दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे बढ़ते तनाव के बीच केंद्र सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ ऐतिहासिक और निर्णायक नीति का ऐलान किया है। सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अब यदि भारत पर पाकिस्तान की सरजमीं से कोई आतंकी हमला होता है, तो उसे ‘युद्ध की कार्रवाई’ माना जाएगा और उसी स्तर पर जवाब दिया जाएगा। यह फैसला भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में एक बड़ा बदलाव है। भारत सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब किसी भी आतंकी हमले को सामान्य घटना मानकर नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।

विशेष रूप से लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों द्वारा प्रायोजित हमलों को ‘सीधी युद्ध की कार्यवाही’ के तौर पर देखा जाएगा। यह सख्त रुख ऐसे समय में आया है जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में The Resistance Front (TRF) द्वारा किए गए हमले में 26 भारतीयों की जान चली गई थी। हमले की बर्बरता इतनी थी कि आतंकियों ने पीड़ितों से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी। इस जघन्य वारदात के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखा गया।

हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया। इसमें भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस हमले में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जिनमें जैश चीफ मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य भी शामिल थे। कई वांछित आतंकी कमांडर भी मारे गए हैं। भारतीय कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू समेत कई शहरों में 400 ड्रोन हमले किए, जिनमें तुर्की निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल हुआ। हालाँकि, भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को हवा में ही नाकाम कर दिया। इससे भारत को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। भारत अब आतंकवाद के खिलाफ 'नो टॉलरेंस' नीति के तहत पूरी तरह तैयार और सख्त हो चुका है। आने वाले समय में भारत-पाक के बीच संबंधों की दिशा इसी रुख पर निर्भर करेगी और यह साफ है कि यदि पाकिस्तान अपनी जमीन से आतंकियों की गतिविधियों को नहीं रोकेगा, तो भारत पूरी ताकत से जवाब देगा  अब चुप नहीं बैठेगा।

Views: 1
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND