पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा तो तगड़ा जवाब देंगे : सेना

पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा तो तगड़ा जवाब देंगे : सेना

दिल्ली। सीजफायर के महज 25 घंटे बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। रविवार शाम 6:30 बजे तीनों सेनाओं ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि 7 मई को सीमा पार 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करते हुए करीब 100 आतंकियों को मार गिराया गया। इस कार्रवाई में कंधार हाईजैक और पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड समेत कई बड़े आतंकी मारे गए हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई (DGMO), वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने करीब 1 घंटा 10 मिनट तक प्रेस को संबोधित किया। लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कहा, “पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या के बाद यह स्पष्ट था कि जवाब कड़ा होगा। हमारी सेनाओं ने सटीकता और मजबूती से दुश्मन को उसकी जमीन पर जाकर जवाब दिया।”

भारतीय वायुसेना ने मुरीदके के आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर सटीक मिसाइल हमले किए, जबकि बहावलपुर में आतंकियों के ट्रेनिंग और लॉजिस्टिक सेंटर को टारगेट किया गया। घई के अनुसार, "हमने सिर्फ आतंकियों और उनके ढांचों को निशाना बनाया, पाकिस्तानी सेना या आम जनता पर कोई हमला नहीं किया गया। भारतीय सेना के अनुसार, 7 मई की शाम पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से जवाबी हमला करने की कोशिश की, जिनमें से अधिकांश को हवा में ही नष्ट कर दिया गया। हालांकि, 3 ड्रोन सीमित तौर पर लैंड कर पाए, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

सेनाओं ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने सीजफायर के बावजूद सीमाओं पर गोलीबारी और UAV हमलों की शुरुआत की, और आतंकवादियों को LOC पार भेजने की कोशिश की। इसके चलते ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देना मजबूरी बन गया।वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सीमा पर हाई अलर्ट जारी है। भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद को प्रश्रय देने वाली हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

Views: 3
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND