उरी सेक्टर में LOC के पास सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर
बारामुला। जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के उरी सेक्टर में बुधवार को एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से आतंकी घुसपैठ की कोशिश की गई। भारतीय सेना ने सतर्कता दिखाते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है और एनकाउंटर की स्थिति बनी हुई है।
सेना के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि बुधवार सुबह सुरक्षा बलों ने 2-3 आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियां देखी थीं, जो पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। भारतीय जवानों ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए फायरिंग शुरू की, जिसमें दो आतंकी मारे गए। घटना के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आशंका है कि कुछ और आतंकी अभी भी इलाके में छिपे हो सकते हैं। सेना के साथ स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी मिलकर इस ऑपरेशन में लगी हुई हैं।
बीते कुछ हफ्तों में जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में घुसपैठ और आतंकी गतिविधियों में तेजी देखी गई है। खासकर LOC के पास स्थित इलाकों में सेना की तैनाती और निगरानी बढ़ा दी गई है। उरी सेक्टर हमेशा से संवेदनशील इलाका माना जाता है, जहां पहले भी कई बार घुसपैठ की कोशिश हो चुकी है।
About The Author
