मोदी सरकार का बड़ा कदम: अगली जनगणना में होगी जाति आधारित गणना
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश में जाति जनगणना कराने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस फैसले के तहत अगली राष्ट्रीय जनगणना में देश की सभी जातियों की अलग-अलग गणना की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि अब जनगणना में नागरिकों की जातियों का भी स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष ने हमेशा जातियों को केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए इस्तेमाल किया, जबकि अब सरकार इस विषय को पारदर्शिता के साथ सामने लाना चाहती है।
मंत्री वैष्णव ने कहा, "कुछ राज्य सरकारों ने जाति सर्वेक्षण तो किया, लेकिन वे सर्वेक्षण पारदर्शी नहीं थे और इससे समाज में भ्रम की स्थिति बनी। अब जब यह कार्य राष्ट्रीय जनगणना के माध्यम से होगा, तो इसका आंकड़ा अधिक भरोसेमंद होगा और इससे नीति निर्माण में मदद मिलेगी।
जाति जनगणना के इस फैसले को कैबिनेट की राजनीतिक मामलों की समिति (CCPA) ने मंजूरी दी है। यह समिति केंद्रीय मंत्रिमंडल की सबसे प्रभावशाली समिति मानी जाती है, जिसके अध्यक्ष स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
About The Author
