मुंबई : पीएम मोदी ने ‘वेव्स 2025’ का किया उद्घाटन, भारतीय सिनेमा की 5 दिग्गज हस्तियों पर जारी किए डाक टिकट

मुंबई : पीएम मोदी ने ‘वेव्स 2025’ का किया उद्घाटन, भारतीय सिनेमा की 5 दिग्गज हस्तियों पर जारी किए डाक टिकट

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पहले विश्व श्रव्य-दृश्य मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES 2025) का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भारतीय सिनेमा की पांच महान हस्तियों गुरु दत्त, पी. भानुमति, राज खोसला, ऋत्विक घटक और सलिल चौधरी पर आधारित स्मारक डाक टिकट भी जारी किया। चार दिवसीय इस वैश्विक सम्‍मेलन में भारत बना मेज़बान, जो 1 मई से शुरू होकर 4 मई तक चलेगा। इसका उद्देश्य भारत को मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल नवाचार के वैश्विक केंद्र के रूप में प्रस्तुत करना है।

यह सम्‍मेलन ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन उद्योग के भविष्य को लेकर वैश्विक मंच प्रदान करेगा, जहां फिल्मों, ओटीटी, गेमिंग, डिजिटल मीडिया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, प्रसारण और नई तकनीकों पर चर्चा होगी। सम्मेलन की थीम ‘कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज’ रखी गई है। उद्घाटन भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि 100 से अधिक देशों के कलाकार, निवेशक और नीति निर्माता एक साथ एक छत के नीचे एकत्र हुए हैं, जिससे वैश्विक रचनात्मकता और सहयोग का नया युग शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, “आज WAVES सिर्फ एक शॉर्ट फॉर्म नहीं, बल्कि एक लहर है – संस्कृति और रचनात्मकता की लहर।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से 112 साल पहले, 3 मई 1913 को भारत की पहली फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ रिलीज हुई थी, जिसे दादासाहेब फाल्के ने बनाया था। कल ही उनकी जयंती भी थी। उन्होंने कहा, “पिछली एक सदी में भारतीय सिनेमा ने भारत को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई है।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारतीय सिनेमा के पांच दिग्गजों को डाक टिकट के रूप में सम्मानित कर श्रद्धांजलि दी और कहा कि ये कलाकार हमारे सिने इतिहास की अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि यह मंच उन तमाम कलाकारों, मेकर्स और नवाचारियों के लिए है जो भारत की रचनात्मक ऊर्जा को वैश्विक स्तर तक ले जाना चाहते हैं।

Views: 3
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND