जम्मू-कश्मीर: पहलगाम आतंकी हमले की जांच में NIA को बड़ी सफलता, दो स्थानीय मददगार गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए भीषण आतंकी हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी सफलता मिली है। एनआईए ने हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकियों को पनाह और मदद देने के आरोप में दो स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान परवेज अहमद जोथर (निवासी बटकोट, पहलगाम) और बशीर अहमद जोथर (निवासी हिल पार्क, पहलगाम) के रूप में हुई है। NIA के अनुसार, इन दोनों आरोपियों ने पाकिस्तान से आए तीन सशस्त्र आतंकियों को जानबूझकर एक मौसमी झोपड़ी (ढोक) में शरण दी थी।
इन आतंकियों ने ही पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी और 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह हमला पिछले एक दशक का सबसे भयावह आतंकी हमला माना जा रहा है जिसमें आम नागरिकों को निशाना बनाया गया। एनआईए ने यह भी खुलासा किया है कि दोनों स्थानीय आरोपी आतंकियों की राष्ट्रीयता और उनके संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से संबंध के बारे में जानते थे, फिर भी उन्हें रहने, खाने और तैयारी करने की हर संभव सहायता दी।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि परवेज और बशीर ने आतंकियों को सुरक्षित ठिकाना, भोजन, पानी और स्थानीय इलाके की जानकारी दी। यही नहीं, उन्होंने आगे की रणनीति बनाने में भी सहयोग किया। इसी आधार पर दोनों को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि यह हमला 22 अप्रैल को उस समय हुआ था, जब पहलगाम जैसे भीड़भाड़ वाले पर्यटन स्थल पर अचानक हुई गोलीबारी से अफरातफरी मच गई थी। यह केस RC-02/2025/NIA/JMU के तहत दर्ज है, और इसकी गहन जांच अब भी जारी है।
NIA अब मुख्य साजिशकर्ताओं, स्थानीय सहयोगियों और पाकिस्तान स्थित आतंकी हैंडलर्स की तलाश कर रही है। इन दो गिरफ्तारियों से यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान से आए आतंकियों को स्थानीय मदद मिल रही थी, जो इस हमले को अंजाम देने में निर्णायक साबित हुई। एनआईए की इस कार्रवाई ने आतंकी नेटवर्क के स्थानीय स्तर पर फैले तंत्र की एक अहम कड़ी को उजागर किया है और इससे आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव मानी जा रही हैं। सरकार ने भी इस हमले को बेहद गंभीरता से लिया है और सुरक्षाबलों को सतर्कता बढ़ाने और पहलगाम सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं।
About The Author
