लोक सेवा दिवस पर पीएम मोदी करेंगे संबोधन, उत्कृष्ट अधिकारियों को प्रदान करेंगे पुरस्कार

विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में ‘प्रधानमंत्री पुरस्कार’ से होंगे सम्मानित 16 लोक सेवक

लोक सेवा दिवस पर पीएम मोदी करेंगे संबोधन, उत्कृष्ट अधिकारियों को प्रदान करेंगे पुरस्कार

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को लोक सेवा दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए चयनित अधिकारियों को ‘प्रधानमंत्री पुरस्कार’ से सम्मानित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, यह कार्यक्रम सोमवार सुबह 11 बजे आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री लोक सेवकों को आम जनता की सेवा में समर्पित रहने के लिए प्रेरित करेंगे।

भारत सरकार हर वर्ष 21 अप्रैल को लोक सेवा दिवस के रूप में मनाती है। यह दिन उन लोक सेवकों को समर्पित है जो शासन व्यवस्था को पारदर्शी, जवाबदेह और जनोन्मुखी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी लगातार लोक सेवकों को नागरिकों के हित में कार्य करने, जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता रखने और प्रशासनिक कार्यों में नवाचार व उत्कृष्टता अपनाने के लिए प्रेरित करते रहे हैं।

Views: 3
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND