पहलगाम अटैक के आतंकियों के स्केच जारी सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किए हमलावरों के स्केच
पहलगाम। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद देशभर में शोक और आक्रोश की लहर है। इस हमले में कुल 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर पुरुष थे। अब इस हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा खुलासा करते हुए तीन संदिग्ध आतंकवादियों के स्केच जारी कर दिए हैं।
सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, इस हमले को अंजाम देने वाले तीन आतंकियों की पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के रूप में की गई है। इन तीनों के स्केच उन चश्मदीदों और हमले में जिंदा बचे लोगों के बयानों के आधार पर तैयार किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, आतंकियों ने हमले से पहले पर्यटकों को अलग किया और खासतौर पर पुरुषों को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि गोली मारने से पहले आतंकियों ने सभी से उनका नाम और धर्म पूछा। यह पूरी साजिश बेहद सुनियोजित तरीके से की गई थी।
हमले के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। सेना और अन्य सुरक्षा बलों ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पहलगाम और आसपास के इलाकों में ड्रोन, स्निफर डॉग्स जरिये ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
About The Author
