2027 में होगी देश की जनगणना, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना, तैयारियां शुरू
नई दिल्ली/पटना। देशभर में जनगणना को लेकर लंबे समय से चल रहे इंतजार को केंद्र सरकार ने औपचारिक रूप से खत्म कर दिया है। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने सोमवार को जनगणना 2027 को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के साथ ही अब भारत में जनगणना की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।
भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण ने बताया कि केंद्र सरकार ने जनगणना अधिनियम, 1948 की धारा 3 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए वर्ष 2027 में जनगणना कराने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि यह जनगणना वर्ष 2027 में आयोजित की जाएगी और इसके लिए संदर्भ तारीख 1 मार्च 2027 निर्धारित की गई है।
हालांकि देश के कुछ विशेष क्षेत्रों जैसे लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के हिमाच्छादित असमकालिक क्षेत्र—के लिए जनगणना की संदर्भ तारीख 1 अक्टूबर 2026 रखी गई है। इन क्षेत्रों में मौसम की विशेष परिस्थितियों के कारण जनगणना प्रक्रिया पहले शुरू की जाएगी। यह अधिसूचना वर्ष 2019 की पहले जारी अधिसूचना को निरस्त करती है। महामारी और अन्य कारणों से जनगणना कई बार टलती रही थी, लेकिन अब केंद्र सरकार ने इसे लेकर पूरी गंभीरता से तैयारी शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि भारत में हर दस साल पर जनगणना की जाती है। पिछली बार यह 2011 में हुई थी। 2021 में प्रस्तावित जनगणना कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित हो गई थी। ऐसे में 2027 की जनगणना देश की पहली डिजिटल जनगणना भी मानी जा रही है, जिसमें आंकड़ों का संग्रह मोबाइल ऐप्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए किया जाएगा। जनगणना के आंकड़े न केवल जनसंख्या की गणना के लिए जरूरी होते हैं, बल्कि सरकार की नीतियों, योजनाओं और संसाधनों के वितरण में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
अब जबकि केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है, राज्य सरकारों और जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि वे जनगणना की तैयारियों को प्राथमिकता पर लें और सभी आवश्यक बुनियादी ढांचे को समय रहते तैयार करें। देशभर में इस घोषणा के बाद प्रशासनिक हलकों में तैयारियां तेज हो गई हैं। यह उम्मीद की जा रही है कि जनगणना 2027 न केवल देश के जनसंख्या का अद्यतन चित्र पेश करेगी, बल्कि विभिन्न सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक पहलुओं पर भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगी।
About The Author
