जम्मू-कश्मीर : रामबन में बादल फटा, तीन की मौत
दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार सुबह रामबन जिले के सेरी बागना इलाके में बारिश के बाद अचानक बादल फटने की घटना हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बादल फटते ही अचानक तेज बहाव वाली बाढ़ आ गई और पहाड़ का भारी मलबा नीचे बसे गांव की तरफ बह गया।
इस मलबे की चपेट में कई घर और लोग आ गए। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश की वजह से जमीन भी बेहद दलदली हो चुकी है, जिससे रेस्क्यू टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उधर, रामबन के बनिहाल इलाके में भी भारी बारिश के चलते कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। सैकड़ों वाहन हाईवे पर फंसे हुए हैं। इसके साथ ही किश्तवाड़-पद्दर मार्ग को भी बंद कर दिया गया है और सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।
प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि मौसम साफ होने तक हाईवे पर यात्रा न करें। वहीं, लैंडस्लाइड की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि पहाड़ से मलबा तेज रफ्तार में गिर रहा है। कुछ वीडियो में सड़क पर खड़े तीन-चार टैंकर और अन्य वाहन मलबे में पूरी तरह दबे हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा कई घर और होटल भी मलबे से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
About The Author
