दिल्ली: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अक्षरधाम मंदिर पहुंचे, पत्नी उषा और बच्चों संग किया दर्शन

दिल्ली: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अक्षरधाम मंदिर पहुंचे, पत्नी उषा और बच्चों संग किया दर्शन

दिल्ली। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इन दिनों चार दिवसीय आधिकारिक भारत यात्रा पर हैं। अपने दौरे के पहले दिन सोमवार को वे अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों इवान, विवेक और मीराबेल के साथ दिल्ली स्थित भव्य अक्षरधाम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे श्रद्धा भाव से दर्शन और पूजा-अर्चना की। यह दौरा उपराष्ट्रपति बनने के बाद उनका पहला भारत आगमन है, जिससे दोनों देशों के बीच संबंधों को एक नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।

सुबह 9:45 बजे जेडी वेंस का विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा, जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका सप्रेम स्वागत किया। इस दौरान एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया। वहीं, पारंपरिक भारतीय अंदाज में कलाकारों ने रंग-बिरंगे वेशभूषा में सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे वेंस और उनके परिवार ने खूब सराहा।

दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर में वेंस परिवार ने करीब एक घंटा बिताया। मंदिर की भव्यता, वास्तुकला और शांत वातावरण से वे बेहद प्रभावित नजर आए। उन्होंने मंदिर के शिल्प, पवित्र जलाशय और प्रदर्शनी कक्षों का अवलोकन किया और भारतीय संस्कृति की विविधता और आध्यात्मिकता की प्रशंसा की।

आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार के सम्मान में एक विशेष रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। यह डिनर दोनों देशों के रिश्तों में गर्मजोशी और विश्वास को और प्रगाढ़ करेगा। अपनी यात्रा के दौरान जेडी वेंस भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री, और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से मुलाकात करेंगे। इन बैठकों में रक्षा, व्यापार, तकनीक और सामरिक सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा की संभावना है।

Views: 13
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND