जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकियों का ठिकाना मिला, 5 IED और वायरलेस सेट बरामद

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकियों का ठिकाना मिला, 5 IED और वायरलेस सेट बरामद

श्रीनगर/पुंछ।  जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुंछ के सूरनकोट इलाके के मारहोट गांव में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के छिपने का एक ठिकाना खोज निकाला है। इस ठिकाने से सुरक्षा बलों को 5 शक्तिशाली IED, वायरलेस सेट, और कुछ कपड़े बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि यह जगह आतंकियों की सक्रिय गतिविधियों का केंद्र रही है, जिसे छिपाकर रखा गया था।

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह ठिकाना किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था। इस बरामदगी के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

इस कार्रवाई के तुरंत बाद श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू की कोट बलवाल जेल की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत कर दिया गया है। दोनों ही जेलों में कई खूंखार आतंकी बंद हैं, जो बाहर मौजूद नेटवर्क से जुड़े रहते हैं और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में सहयोग करते हैं। इंटेलिजेंस एजेंसियों से मिली चेतावनी के बाद यह सुरक्षा कदम उठाया गया है।

इधर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू की कोट बलवाल जेल में लश्कर-ए-तैयबा के दो ओवर ग्राउंड वर्कर्स – निसार अहमद और मुश्ताक हुसैन से पूछताछ की है। इन दोनों को पहले 2023 में डांगरी आतंकी हमले के मामले में गिरफ्तार किया गया था। अब शक है कि उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में भी आतंकियों की मदद की थी। इस हमले में बायसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था।

इस बीच पहलगाम अटैक से जुड़ा एक नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जो रविवार देर रात वायरल हुआ। यह वीडियो बायसरन घाटी से लगभग 5 किलोमीटर दूर एक स्थानीय बाजार का है, जहां लोग गोलियों की आवाज के बाद इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो हमले वाले दिन यानी 22 अप्रैल का बताया जा रहा है, जिसमें इलाके में अफरातफरी और दहशत का माहौल देखा जा सकता है। सुरक्षा एजेंसियां इस वीडियो को गंभीरता से लेकर उसकी जांच कर रही हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इसमें शामिल लोग कौन थे और उन्होंने किस तरह आतंकियों की मदद की।

फिलहाल पुंछ, अनंतनाग और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों की गश्त और तलाशी अभियान बढ़ा दी गई है। इंटेलिजेंस एजेंसियों और NIA की संयुक्त टीम लगातार आतंकियों के नेटवर्क को तोड़ने में जुटी है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने भी संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी है ताकि किसी भी तरह की आतंकी साजिश को समय रहते रोका जा सके।

Views: 1
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND