आंध्र प्रदेश: सिम्हाचलम मंदिर में चंदनोत्सव के दौरान दीवार गिरने से 8 श्रद्धालुओं की मौत

आंध्र प्रदेश: सिम्हाचलम मंदिर में चंदनोत्सव के दौरान दीवार गिरने से 8 श्रद्धालुओं की मौत

विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक दर्दनाक हादसा बुधवार तड़के श्री वराहालक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर, सिम्हाचलम में हुआ। प्रसिद्ध चंदनोत्सव के दौरान तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण मंदिर परिसर में हाल ही में बनाई गई एक दीवार गिर गई, जिसके मलबे में दबकर 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों में 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं।

यह हादसा करीब 2:15 बजे तड़के उस समय हुआ जब श्रद्धालु 300 रुपये की विशेष दर्शन टिकट वाली कतार में खड़े होकर मंदिर में प्रवेश का इंतजार कर रहे थे। अचानक आए तेज तूफान और मूसलाधार बारिश के चलते दीवार भरभराकर गिर पड़ी। मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

घटना की खबर मिलते ही प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें भेजीं। रेस्क्यू ऑपरेशन में सात शवों को मलबे से बाहर निकाला गया और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। देर रात तक मलबे में किसी अन्य के फंसे होने की आशंका के चलते तलाश जारी रही।

विशाखापत्तनम के जिला कलेक्टर एमएन हरेनधीर प्रसाद और पुलिस आयुक्त शंखब्रत बागची ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लिया। आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वंगालापुडी अनिता और सांसद एम श्रीभारत ने भी मौके पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

गृह मंत्री ने जानकारी दी कि गिरी हुई दीवार हाल ही में बनाई गई थी, और अब उसकी निर्माण गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। साथ ही सभी घायलों को उत्तम इलाज देने के निर्देश भी दिए गए हैं। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Views: 5
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND