अहमदाबाद विमान हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर जाना हाल, दुखी और गंभीर दिखे
अहमदाबाद| गुजरात के अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे से पूरे देश में शोक की लहर है। इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई, जबकि कई घायल हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीधे अहमदाबाद पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।
प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट से सीधे मेघानीनगर इलाके पहुंचे, जहां विमान गिरा था। वहां उन्होंने लगभग 10 मिनट तक रुककर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उन इमारतों को भी देखा जिनमें विमान गिरने के बाद आग लग गई थी। पीएम मोदी पूरे समय बेहद गंभीर और दुखी नजर आए। उन्होंने अधिकारियों से हादसे के बाद किए गए राहत व बचाव कार्यों की जानकारी भी ली।
घटनास्थल का जायजा लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सीधे अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां हादसे में घायल लोगों का इलाज चल रहा है। उन्होंने वहां घायलों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने डॉक्टरों से भी बात कर घायलों के इलाज के बारे में विस्तार से जाना। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी इस हादसे पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक भी करेंगे, जिसमें वे अब तक की सभी जानकारी और राहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। यह बैठक अहमदाबाद में ही आयोजित की जाएगी।
About The Author
