अहमदाबाद विमान हादसा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रवाना हुए अहमदाबाद, पीएम मोदी से की बातचीत

अहमदाबाद विमान हादसा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रवाना हुए अहमदाबाद, पीएम मोदी से की बातचीत

अहमदाबाद। अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया के भीषण विमान हादसे के बाद केंद्र सरकार भी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दुखद घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की और हादसे की जानकारी ली। इसके बाद अमित शाह स्वयं अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं और जल्द ही वहां पहुंचकर हालात का जायजा लेंगे। इस हादसे को गंभीर मानते हुए स्थिति की निगरानी के लिए अहमदाबाद पहुंचने का निर्णय लिया है। वह मौके पर जाकर अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे, घायलों से मिलेंगे और राहत-बचाव कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और सभी संबंधित एजेंसियों को त्वरित कार्रवाई और पूरी पारदर्शिता से जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता पहुंचाने की बात कही है। विमान हादसे की DGCA और एयर इंडिया के विशेष जांच दल के द्वारा समीक्षा की जा रही है। मौके पर NDRF, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और पुलिस बल की टीमें तैनात हैं।

Views: 18
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND