एग्री स्टैक: डेटा से डिलीवरी तक” सम्मेलन में किसानों के लिए AI और डिजिटल नवाचारों की झलक

एग्री स्टैक: डेटा से डिलीवरी तक” सम्मेलन में किसानों के लिए AI और डिजिटल नवाचारों की झलक

नई दिल्ली।  कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (MoA&FW) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन “नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन एग्री स्टैक : डेटा से डिलीवरी तक” में आज देशभर के विशेषज्ञों और अधिकारियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डिजिटल तकनीकों के माध्यम से कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने पर प्रमुखता से चर्चा हुई।

AI चैटबॉट: किसानों के सवालों का स्मार्ट समाधान

सम्मेलन का मुख्य आकर्षण एग्री स्टैक डेटा पर आधारित गूगल जेमिनी द्वारा विकसित AI चैटबॉट रहा, जो कई भाषाओं में किसानों के सवालों के सटीक और सहज जवाब देने में सक्षम है। यह तकनीक किसानों को खेती से जुड़ी जानकारी अब सीधे और सरल तरीके से उपलब्ध कराने में मदद करेगी।

किसान पहचान पत्र और फेस ऑथेंटिकेशन की शुरुआत

मंत्रालय ने “डिजिटली वेरीफायबल क्रेडेंशियल (DVC)”, जिसे किसान पहचान पत्र भी कहा गया, की जानकारी दी। यह दस्तावेज़ किसानों की भूमि और फसल संबंधी प्रमाणित जानकारी को डिजिलॉकर से जोड़ता है और भूमि में किसी भी बदलाव के साथ स्वतः अपडेट हो जाता है। साथ ही फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से सर्वेयर की पहचान सुनिश्चित की जा रही है।

नई शिकायत निवारण प्रणाली की लॉन्चिंग

किसानों की समस्याओं को सरलता से सुलझाने के लिए एक एकीकृत शिकायत निवारण पोर्टल भी लॉन्च किया गया, जिसमें OTP लॉगिन, बहुभाषी समर्थन और ऑडियो अपलोड जैसी सुविधाएं हैं। अब किसान अपने प्रतिनिधि के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कर सकेंगे।

Views: 8
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND