मुंबई: भारी बारिश के कारण लैंडिंग के समय एअर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, 3 टायर फटे

मुंबई: भारी बारिश के कारण लैंडिंग के समय एअर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, 3 टायर फटे

मुंबई। सोमवार सुबह कोच्चि से आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI2744 उस वक्त एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई, जब भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसलकर घास के मैदान में जा घुसा। यह घटना सुबह 9 बजकर 27 मिनट पर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई, जब देश के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट्स में शुमार मुंबई में लगातार बारिश के कारण रनवे पर फिसलन पैदा हो गई थी।

घटना के समय विमान रनवे संख्या 09/27 पर उतरने की प्रक्रिया में था, लेकिन जैसे ही पहिए जमीन पर लगे, रनवे की गीली सतह ने विमान को फिसला दिया। तेज रफ्तार में फिसलता हुआ विमान करीब 16 से 17 मीटर दूर तक घास के मैदान में चला गया। हालांकि विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए और किसी को भी शारीरिक चोट नहीं आई।

हालांकि राहत की खबर यह रही कि इस तकनीकी और मौसमजनित दुर्घटना के बावजूद कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। विमान के दाहिने इंजन का नैसेल — यानी इंजन को ढकने वाला ढांचा — इस दौरान क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि तीन टायर भी फट गए। इसके बावजूद चालक दल की सतर्कता और ग्राउंड टीम की तत्परता के कारण विमान को सुरक्षित पार्किंग तक लाया गया।

इस हादसे ने मुंबई एयरपोर्ट की संचालन प्रणाली को झटका जरूर दिया है। मेन रनवे 09/27 को फिलहाल अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, क्योंकि रनवे के किनारे लगे तीन साइनेज बोर्ड और चार महत्वपूर्ण रनवे लाइटें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस वजह से हवाई यातायात को दूसरे रनवे — 14/32 — पर स्थानांतरित किया गया है, ताकि उड़ानों की नियमितता प्रभावित न हो।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। जांच टीम सोमवार सुबह ही एयरपोर्ट पहुंच गई। प्रारंभिक तौर पर पायलटों को ड्यूटी से हटा दिया गया है और विमान की तकनीकी जांच की जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसे के पीछे पायलटों की कोई चूक थी, या फिर केवल खराब मौसम ही इसका कारण बना।

एअर इंडिया की ओर से जारी बयान में बताया गया कि विमान की संरचनात्मक जांच की जा रही है और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया है। यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट्स के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की जा रही है।

मुंबई एयरपोर्ट पर मानसून के दौरान उड़ानों की लैंडिंग और टेकऑफ पहले से ही एक चुनौती मानी जाती है। ऐसे में यह घटना एयरपोर्ट प्रबंधन, एयरलाइंस और DGCA के लिए एक बार फिर मौसम सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने का संकेत दे रही है। हालांकि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन रनवे की मरम्मत और ट्रैफिक के दोबारा सामान्य होने में कुछ समय लग सकता है।

Views: 28
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND