दिल्ली विधानसभा सत्र 24 फरवरी से, अरविंदर सिंह लवली बने प्रोटेम स्पीकर

दिल्ली विधानसभा सत्र 24 फरवरी से, अरविंदर सिंह लवली बने प्रोटेम स्पीकर

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह सत्र 24 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के कारण विधानसभा की कार्यवाही स्थगित रहेगी।

प्रोटेम स्पीकर बनाए गए अरविंदर सिंह लवली

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली को दिल्ली विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। 24 फरवरी को सत्र के पहले दिन सुबह 11 बजे नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद दोपहर 2 बजे विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा।

सदन में पेश होगी सीएजी रिपोर्ट

विधानसभा सत्र में 25 फरवरी को उपराज्यपाल के अभिभाषण के बाद महानियंत्रक एवं लेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट सदन में रखी जाएगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनकी कैबिनेट पहले ही 14 सीएजी रिपोर्ट पेश करने का फैसला कर चुकी है। इसके अलावा, आयुष्मान भारत योजना के कार्यान्वयन को भी मंजूरी दी गई है।

पीएम मोदी ने किया था सीएजी रिपोर्ट पेश करने का वादा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि विधानसभा के पहले सत्र में ही सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी। उन्होंने दिल्ली की जनता को आश्वस्त किया था कि भ्रष्टाचार में संलिप्त दोषियों को दंडित किया जाएगा और सरकारी खजाने से लूटे गए पैसे की भरपाई की जाएगी।

शराब नीति से सरकारी खजाने को 2026 करोड़ का नुकसान

बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली शराब नीति से जुड़ी सीएजी रिपोर्ट को बड़ा मुद्दा बनाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएजी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शराब नीति से सरकारी खजाने को 2026 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट में शराब नीति के क्रियान्वयन में कई खामियां पाए जाने की बात भी कही गई है।

 

Views: 0
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND