आजमगढ़: घरेलू कलह ने ली तीन जानें, युवक ने परिवार पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, खुद को भी मारी गोली

आजमगढ़: घरेलू कलह ने ली तीन जानें, युवक ने परिवार पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, खुद को भी मारी गोली

आजमगढ़। लखनऊ के बाद अब आजमगढ़ से भी एक ही परिवार में खून की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहानागंज कस्बे के मुस्तफाबाद में मंगलवार को घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने अपने ही परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। हमले में मां और चार साल के बेटे की मौत हो गई, जबकि सात साल की बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके बाद युवक ने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। घटना के वक्त आरोपी युवक शराब के नशे में धुत बताया गया। वह वाराणसी के एक पेट्रोल पंप पर काम करता था।

बताया जा रहा है कि दोपहर के समय आरोपी युवक घर पहुंचा और किसी बात पर गुस्से में आकर फायरिंग शुरू कर दी। उसने पहले अपनी मां, फिर चार साल के बेटे और सात साल की बेटी पर गोली चलाई। पत्नी पर भी फायर किया, मगर वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकली। युवक की मां और खुद उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सात साल की बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को लखनऊ के नक्खास इलाके में कर्ज में डूबे कपड़ा कारोबारी ने पत्नी और बेटी के साथ जहर खाकर जान दे दी थी। वहीं पिछले सप्ताह बिजनौर और प्रतापगढ़ में भी इसी तरह की दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बिजनौर में कर्ज के बोझ तले दबे परिवार ने जहर खा लिया था, जिसमें मां और दो बेटियों की मौत हो गई थी। प्रतापगढ़ में मां, बेटा और बहू की लाशें घर के अंदर मिली थीं। तीनों ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली थी। प्रदेश में एक ही सप्ताह में इस तरह की चार वारदातें सामने आ चुकी हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

Views: 6
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND