बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की राहें जुदा, सात साल बाद अलग होने का ऐलान

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की राहें जुदा, सात साल बाद अलग होने का ऐलान

दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी और दो बार की राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन साइना नेहवाल ने अपने पति और साथी बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप से अलग होने का ऐलान कर दिया है। रविवार, 13 जुलाई को साइना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर इस निजी फैसले की जानकारी दी। साइना और पारुपल्ली कश्यप का रिश्ता करीब सात सालों तक चला। दोनों ने 14 दिसंबर 2018 को शादी की थी और देश के बैडमिंटन जगत में इस जोड़ी को ‘पावर कपल’ कहा जाता था। मगर, अब इस रिश्ते का अंत हो रहा है, जिसकी खबर ने खेल जगत और फैन्स को हैरानी और दुख दोनों में डाल दिया है।

साइना ने क्या कहा पोस्ट में?

साइना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा:

“जिंदगी कभी-कभी हमें अलग दिशा में लेकर जाती है। काफी सोचने और विचार करने के बाद पारुपल्ली कश्यप और मैंने अलग होने का निर्णय लिया है। हमने शांति चुनी, ग्रोथ और एक-दूसरे के लिए स्वस्थ जीवन चुनने का फैसला किया। इन यादगार पलों के लिए मैं आभारी हूं। इस समय हमारी प्राइवेसी को समझने और इसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद।”

साइना की इस पोस्ट ने उनके प्रशंसकों को भावुक कर दिया है। लोग सोशल मीडिया पर लगातार इस खबर पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ज्यादातर फैन्स दोनों की व्यक्तिगत खुशी की कामना कर रहे हैं।

कश्यप की ओर से अब तक चुप्पी

इस मुद्दे पर पारुपल्ली कश्यप की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। ना ही उन्होंने सोशल मीडिया पर इस अलगाव को लेकर कोई टिप्पणी की है।

पुलेला गोपीचंद एकेडमी से शुरू हुई थी कहानी

साइना और पारुपल्ली दोनों ही हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी में एक साथ ट्रेनिंग लिया करते थे। यहीं से दोनों के बीच दोस्ती और फिर रिश्ता परवान चढ़ा। बैडमिंटन कोर्ट के साथी खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि दोनों एक-दूसरे के सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम भी रहे।साइना ने जहां ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर और दुनिया की नंबर एक रैंकिंग हासिल करके भारतीय बैडमिंटन का परचम लहराया, वहीं पारुपल्ली कश्यप ने 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी अलग पहचान बनाई। दोनों ही कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और बैडमिंटन प्रेमियों के लिए हमेशा ‘आइडल कपल’ रहे।

शादी 2018 में, अब नए रास्ते

साइना और पारुपल्ली की शादी 14 दिसंबर, 2018 को बेहद सादगी और निजी समारोह में हुई थी। उस वक्त दोनों के रिश्ते को लेकर काफी चर्चा हुई थी और उन्हें खेल जगत के सबसे मजबूत कपल्स में शुमार किया जाता था। मगर, अब दोनों अपनी-अपनी राहें अलग करने का फैसला कर चुके हैं।

Views: 29
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND