देशभर में फिर बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के मामले

सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची 3961

देशभर में फिर बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से बरतने की अपील की सतर्कता

दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देशभर में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 3961 हो गई है। बीते 24 घंटों में कोरोना से चार लोगों की मौत भी हुई है, जिससे चिंताएं बढ़ गई हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 203 नए सक्रिय केस सामने आए, जबकि 370 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। अब तक इस साल 2188 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया, और 1 जनवरी 2025 से अब तक कुल 32 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बीते दिन जिन चार लोगों की मौत हुई, उनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल से एक-एक मरीज शामिल है। मंत्रालय ने साफ किया है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सावधानी बेहद जरूरी है, खासकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना और कोरोना के नियमों का पालन करना अनिवार्य है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो केरल में सबसे ज्यादा 1435 मरीज हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 506, दिल्ली में 483, गुजरात में 338, पश्चिम बंगाल में 331, कर्नाटक में 253, तमिलनाडु में 189 और उत्तर प्रदेश में 157 सक्रिय केस दर्ज किए गए हैं।

इसके अलावा अन्य राज्यों में सक्रिय मामलों की स्थिति इस प्रकार है: राजस्थान – 69 पुडुचेरी – 38 आंध्र प्रदेश – 30 हरियाणा – 28 मध्य प्रदेश – 23 गोवा – 10 झारखंड – 11 ओडिशा – 12 जम्मू-कश्मीर – 9 छत्तीसगढ़ – 7 बिहार – 5 असम – 5 पंजाब – 6 सिक्किम – 4 अरुणाचल प्रदेश – 3 उत्तराखंड – 3 तेलंगाना – 3 मिजोरम – 2 चंडीगढ़ – 1 कोरोना का सक्रिय मामला है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। सरकार द्वारा हर स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। मंत्रालय ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अनावश्यक घबराहट से बचें, लेकिन सावधानी जरूर बरतें। विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने, हाथों की सफाई और मास्क पहनने की सलाह दी गई है।

Views: 5
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND