OTT प्लेटफॉर्म्स पर केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई: 25 एप्स पर बैन, ULLU और ALTT भी शामिल

मनोरंजन की आड़ में अश्लीलता नहीं चलेगी', केंद्र का सख्त संदेश

OTT प्लेटफॉर्म्स पर केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई: 25 एप्स पर बैन, ULLU और ALTT भी शामिल

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 ऐसे एप्स और वेबसाइट्स को बैन कर दिया है, जो मनोरंजन के नाम पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट परोस रहे थे। सरकार का कहना है कि इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दिखाया जा रहा कंटेंट न सिर्फ अश्लीलता फैलाने वाला था, बल्कि महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला और समाज के लिए घातक भी था।

इन प्लेटफॉर्म्स में ULLU, ALTT, देसी फ्लिक्स, प्राइम प्ले जैसे कई फेमस एप्स शामिल हैं, जो लंबे समय से एडल्ट वेब सीरीज और वीडियो दिखाकर चर्चा में थे। इन एप्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए केंद्र सरकार ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को निर्देश दिया है कि वे इन सभी एप्स और वेबसाइट्स को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक करें।

सरकार ने यह कार्रवाई आईटी एक्ट 2000, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 और महिलाओं के अश्लील चित्रण निषेध अधिनियम, 1986 के तहत की है। ये कानून इंटरनेट पर अश्लील सामग्री फैलाने, सार्वजनिक शालीनता भंग करने और महिलाओं को अपमानजनक रूप में दिखाने को अपराध मानते हैं।

ULLU एप को 2018 में आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएट विभु अग्रवाल ने लॉन्च किया था, जबकि ALTT एप 2017 में प्रोड्यूसर एकता कपूर के जरिए शुरू किया गया था। 2020 के लॉकडाउन के दौरान जब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी, तब इन एप्स पर एडल्ट कंटेंट की भरमार देखने को मिली। कई बार इनके कंटेंट को लेकर आलोचना भी हुई, लेकिन अब सरकार ने साफ कर दिया है कि डिजिटल आज़ादी की आड़ में अश्लीलता नहीं फैलाई जा सकती।

बता दें कि मार्च 2024 में भी केंद्र सरकार ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, 19 वेबसाइट्स, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक किया था। उस समय भी यही वजह थी कि ये सभी प्लेटफॉर्म्स अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट फैला रहे थे। सरकार द्वारा 2021 में बनाए गए 'इंटरमीडियरी गाइडलाइन्स एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड' को 2023 में और सख्त किया गया था। इसके तहत ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए ग्रीवांस ऑफिसर रखना, कंटेंट की क्लासिफिकेशन करना और कंटेंट के साथ चेतावनी देना अनिवार्य है। बावजूद इसके कई एप्स लगातार नियमों की अनदेखी कर रहे थे। सरकार की इस कार्रवाई के बाद ओटीटी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है और अब ये साफ हो गया है कि कानून और नैतिकता के दायरे में आए बिना कोई भी डिजिटल प्लेटफॉर्म अपनी मनमानी नहीं कर सकता।

Views: 29
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND