छत्तीसगढ़: नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ताबड़तोड़ प्रहार, 24 घंटे में 14 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़:  नक्सलियों  के खिलाफ सुरक्षाबलों का ताबड़तोड़ प्रहार, 24 घंटे में 14 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। बस्तर के बाद अब गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर ताबड़तोड़ हमला बोलते हुए बीते 24 घंटों के भीतर 14 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है। सूत्रों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है। रविवार से जारी इस अभियान में रातभर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वर्ष 2026 तक पूरे देश को नक्सलमुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दिशा में सुरक्षाबलों द्वारा लगातार अभियान तेज किए जा रहे हैं।

मुठभेड़ में 12 और नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मैनपुर थाना क्षेत्र के घने जंगलों में सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस दौरान 12 और नक्सलियों को मार गिराया गया। इससे पहले, सोमवार को हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गई थीं, जबकि सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया था।

संयुक्त ऑपरेशन में शामिल सुरक्षा बल

इस अभियान में छत्तीसगढ़ के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और ओडिशा के विशेष ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवान संयुक्त रूप से शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर नुआपाड़ा जिले से करीब पांच किलोमीटर दूर कुलारीघाट रिजर्व वन में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद 19 जनवरी की रात से ऑपरेशन शुरू किया गया था।

भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

सोमवार को मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद और एक 'सेल्फ लोडिंग' राइफल बरामद की है। इसके अलावा, क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग का भी सुरक्षाबलों ने पता लगाया और उसे निष्क्रिय किया।

आगे की रणनीति और अभियान की सफलता

रायपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घंटे से लगातार मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों की कार्यवाही में कई शीर्ष नक्सली नेताओं के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि अभियान को पूरी सतर्कता और मुस्तैदी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है ताकि क्षेत्र को नक्सलमुक्त किया जा सके।

Views: 6
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND