क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज ने की सगाई, लखनऊ में पारिवारिक समारोह में बंधे रिश्ते में
शादी 18 नवंबर को, द सेंट्रम में हुआ भव्य आयोजन
लखनऊ। भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे और कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह और मछलीशहर (जौनपुर) से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने आज राजधानी लखनऊ में सगाई कर ली। यह कार्यक्रम शहर के प्रतिष्ठित होटल 'द सेंट्रम' में आयोजित किया गया, जिसमें दोनों परिवारों और बेहद करीबी मेहमानों ने शिरकत की।
25 वर्षीय सांसद प्रिया सरोज मौजूदा लोकसभा में सबसे युवा चेहरों में शुमार हैं, जबकि 27 वर्षीय रिंकू सिंह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते देशभर में चर्चा में रहते हैं। सगाई समारोह पूरी तरह पारिवारिक रहा, जिसकी पुष्टि खुद प्रिया सरोज के पिता और पूर्व सांसद तुफानी सरोज ने की। उन्होंने बताया कि यह केवल पारिवारिक कार्यक्रम है और शादी की तारीख 18 नवंबर तय की गई है।
सगाई समारोह में मेहमानों के स्वागत के लिए खास शाकाहारी मेनू तैयार किया गया था। क्षेत्रीय स्वाद और अंतरराष्ट्रीय जायके को मिलाकर बनाए गए इस मेनू में अवधी और बंगाली मिठाइयों का समावेश था। मेहमानों को 'कुहारा' नामक नारियल से बना एक अनोखा वेलकम ड्रिंक परोसा गया, जो इस आयोजन का खास आकर्षण रहा। खास बात यह रही कि रिंकू सिंह के पसंदीदा व्यंजन जैसे पनीर टिक्का और मटर मलाई को भी मेनू में प्रमुखता से शामिल किया गया। इसके अलावा मलाई कोफ्ता, कढ़ाई पनीर, वेज मंचूरियन, स्प्रिंग रोल और विभिन्न यूरोपीय व एशियाई स्टार्टर भी परोसे गए।
इस सगाई ने न सिर्फ राजनीतिक बल्कि खेल जगत में भी चर्चा बटोरी है। एक तरफ युवा सांसद प्रिया सरोज अपने बेबाक अंदाज और क्षेत्रीय सक्रियता के लिए जानी जाती हैं, वहीं रिंकू सिंह देश के सबसे चहेते युवा क्रिकेटरों में शुमार हैं। इन दोनों का मिलन दो अलग-अलग दुनियाओं राजनीति और क्रिकेट के संगम को दर्शाता है। अब सबकी निगाहें 18 नवंबर पर टिकी हैं, जब यह जोड़ी विवाह के बंधन में बंधेगी। फिलहाल सगाई समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है।
About The Author
