रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का निधन, जोधपुर में हुआ अंतिम संस्कार
जोधपुर। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स जोधपुर में भर्ती कराया गया था। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने सुबह 11 बजकर 52 मिनट पर अंतिम सांस ली। दाऊलाल वैष्णव मूल रूप से पाली जिले के जीवंद कला गांव के रहने वाले थे, हालांकि लंबे समय से परिवार समेत जोधपुर के महावीर कॉलोनी में निवास कर रहे थे। वे वकील और कर सलाहकार के रूप में जोधपुर में वर्षों तक सक्रिय रहे। इसके अलावा वे सामाजिक कार्यों और गांव के विकास में भी अग्रणी भूमिका निभाते रहे। अपने गांव जीवंद कला में वे सरपंच भी रह चुके थे। उनके परिवार में पत्नी सरस्वती वैष्णव, बड़े बेटे अश्विनी वैष्णव और छोटे बेटे आनंद वैष्णव हैं।
दाऊलाल वैष्णव की पार्थिव देह को जोधपुर स्थित उनके घर से बैठाकर अंतिम यात्रा (बैकुंठी) निकाली गई। वैष्णव समाज की परंपरा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार भी बैठी हुई पार्थिव देह के साथ किया गया। नागौरी गेट कागा क्षेत्र स्थित वैष्णव समाज के श्मशान घाट पर मंगलवार शाम उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ, जिसमें अश्विनी वैष्णव ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ सहित कई नेता और समाजजन मौजूद रहे। दाऊलाल वैष्णव के निधन पर राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में गहरी शोक की लहर दौड़ गई है। नेताओं और शुभचिंतकों ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की है।
About The Author
