उत्तराखंड: हेलिकॉप्टर की हाइवे पर इमरजेंसी लैंडिंग, पिछला हिस्सा हुआ डैमेज

उत्तराखंड: हेलिकॉप्टर की हाइवे पर इमरजेंसी लैंडिंग, पिछला हिस्सा हुआ डैमेज

देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब केदारनाथ जा रहा एक हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण हाईवे पर आपातकालीन लैंडिंग करने को मजबूर हुआ। राहत की बात यह रही कि हेलिकॉप्टर में सवार सभी 5 यात्री और पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं।

यह हेलिकॉप्टर सिरसी (बढ़ासु) से केदारनाथ के लिए उड़ान भर रहा था। उड़ान के दौरान अचानक तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर को नजदीकी हाईवे पर सुरक्षित उतार दिया।

आपात लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर के पिछले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। साथ ही, हाईवे पर खड़े एक वाहन को भी टक्कर से आंशिक क्षति हुई है। हालांकि, किसी को शारीरिक चोट नहीं आई।

Views: 14
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND