उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में मुख्य चुनाव आयुक्त के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
On
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बुधवार को चीफ इलेक्शन कमिश्नर (CEC) राजीव कुमार के हेलिकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। यह घटना दोपहर करीब 1.40 बजे हुई। हेलिकॉप्टर में उत्तराखंड के चीफ इलेक्शन ऑफिसर विजय कुमार जोगदंड भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर को सुरक्षित लैंडिंग के लिए पिथौरागढ़ में उतारा गया। इस घटना में किसी प्रकार के जनहानि या चोट की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया है। राजीव कुमार और उनकी टीम स्थानीय चुनावों की तैयारियों के सिलसिले में पिथौरागढ़ की यात्रा पर थे।
Views: 1
Tags:
About The Author
