लिस्टिंग के बाद भी HDB फाइनेंशियल के शेयरों में धमाका, HDFC बैंक ने ₹9,814 करोड़ का प्रॉफिट बुक किया
मुंबई। लिस्टिंग के दूसरे दिन भी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह के कारोबार में कंपनी के शेयर 4.58% की उछाल के साथ ₹879.45 पर पहुंच गए, जिससे कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹73,000 करोड़ पर पहुँच गया। यह तेजी लिस्टिंग के पहले दिन 13.63% प्रीमियम पर बंद होने के बाद देखने को मिली है।
शेयरों में इस उछाल का फायदा HDFC बैंक ने भी उठाया। बैंक ने अपनी सहायक कंपनी HDB फाइनेंशियल में 13.51 करोड़ शेयर बेचकर करीब ₹9,814 करोड़ का प्रॉफिट बुक किया। ये शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत ₹740 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर बेचे गए। इस डील के बाद HDFC बैंक की हिस्सेदारी HDB फाइनेंशियल में घटकर 74.19% रह गई है।
HDB फाइनेंशियल का शेयर 2 जुलाई को BSE पर ₹835 पर लिस्ट हुआ था, जो इश्यू प्राइस से 12.83% ज्यादा था। लिस्टिंग डे पर शेयर ने ₹850.45 का उच्चतम स्तर छूआ और दिन का अंत ₹840.90 पर किया, जो 13.63% प्रीमियम दर्शाता है।
कंपनी का आईपीओ ₹12,500 करोड़ का था, जिसमें से ₹2,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹10,000 करोड़ का OFS शामिल था। यह इश्यू 6.69 गुना सब्सक्राइब हुआ। खास तौर पर संस्थागत निवेशकों ने इसमें जोरदार दिलचस्पी दिखाई। यह आईपीओ हुंडई (₹27,000 करोड़) के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ रहा और पिछले तीन सालों में यह दूसरा सबसे बड़ा इश्यू साबित हुआ।
HDB फाइनेंशियल के लगातार बेहतर प्रदर्शन और HDFC बैंक की हिस्सेदारी घटाने की खबरों ने निवेशकों में उत्साह और बढ़ा दिया है। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी की मजबूत फंडामेंटल स्थिति इसे निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बनाए हुए है।
About The Author
