UPI से लेकर क्रेडिट कार्ड और हवाई सफर तक, आज से बदल जाएंगे ये 5 नियम – जानिए आपका क्या होगा असर

UPI से लेकर क्रेडिट कार्ड और हवाई सफर तक, आज से बदल जाएंगे ये 5 नियम – जानिए आपका क्या होगा असर

नई दिल्ली। आज से देशभर में कई वित्तीय और उपभोक्ताओं से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है। ये बदलाव सीधे आपकी जेब और डिजिटल जीवनशैली को प्रभावित कर सकते हैं। इनमें UPI ट्रांजैक्शन की लिमिट, क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस, हवाई ईंधन की कीमत, ब्याज दरें, और ऑटो-पे व्यवस्था शामिल हैं। आइए जानते हैं किन 5 बड़े बदलावों का असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।

1. UPI बैलेंस चेक की लिमिट तय, स्टेटस चेक भी अब सीमित

अब आप किसी एक UPI ऐप (जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm) से एक दिन में अधिकतम 50 बार ही बैंक बैलेंस चेक कर सकेंगे। इससे अधिक बार चेक करने पर ऐप यह प्रक्रिया ब्लॉक कर देगा। इसके अलावा, अगर आपका कोई पेमेंट अटक जाता है, तो आप उसका स्टेटस केवल 3 बार ही चेक कर सकते हैं, वो भी हर बार 90 सेकंड के अंतराल के बाद।

2. ऑटो-पे ट्रांजैक्शन होंगे तय समय पर

अब EMI, सब्सक्रिप्शन या बिल भुगतान जैसे ऑटो-पे ट्रांजैक्शन दिन के किसी भी समय नहीं होंगे। बल्कि तय समय स्लॉट्स में होंगे इन्हें सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और शाम 5 बजे से रात 9:30 बजे के बीच प्रोसेस नहीं किया जाएगा। इससे पेमेंट विफल होने की घटनाएं कम होंगी और सिस्टम पर लोड को संतुलित किया जा सकेगा।

3. क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस बंद

SBI ने अपने ELITE और PRIME को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाला फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर 11 अगस्त से बंद करने का निर्णय लिया है। पहले इन कार्डधारकों को 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का बीमा कवर मिलता था। यह सुविधा यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य बैंक और इलाहाबाद बैंक के सहयोग से दी जाती थी। अब यह सुविधा बंद हो जाने से कार्डधारकों को निजी बीमा की ओर रुख करना पड़ सकता है।

4. ATF (हवाई ईंधन) की कीमत में 3% की बढ़ोतरी

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम ₹2677.88 प्रति किलोलीटर या 3% बढ़ाकर ₹92,021.93 प्रति 1000 लीटर कर दिए हैं। इससे हवाई टिकट के किराए में वृद्धि हो सकती है, विशेषकर घरेलू उड़ानों में। एयरलाइंस कंपनियां यह अतिरिक्त बोझ यात्रियों पर डाल सकती हैं।

5. RBI ब्याज दरों में कर सकता है कटौती

4 से 6 अगस्त के बीच भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक होने वाली है। इसमें गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में 0.25% तक ब्याज दरों में कटौती की संभावना जताई जा रही है।अगर ऐसा हुआ, तो इससे लोन की EMI घट सकती है और सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज भी कम हो सकता है। इससे खासकर होम लोन लेने वालों को राहत मिल सकती है।

Views: 44
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND