विशाखापत्तनम में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: प्रधानमंत्री मोदी ने किया नेतृत्व, योग को बताया वैश्विक साझेदारी का माध्यम

विशाखापत्तनम में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: प्रधानमंत्री मोदी ने किया नेतृत्व, योग को बताया वैश्विक साझेदारी का माध्यम

विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर शनिवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व किया। इस ऐतिहासिक आयोजन में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारत सहित 40 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, हजारों योग साधक और उत्साही नागरिकों ने भाग लिया।

आरके बीच पर आयोजित इस योग सत्र में 3.19 लाख से अधिक लोगों के एक साथ योग करने की व्यवस्था की गई थी, जो अब तक के सबसे बड़े सार्वजनिक योग आयोजनों में से एक माना जा रहा है। सुरक्षा, तकनीकी, मेडिकल और अन्य व्यवस्थाओं की व्यापक तैयारी की गई थी, जिससे आयोजन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को कोई कठिनाई न हो।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने योग को शांति और समरसता का माध्यम बताया। उन्होंने कहा, “आज की दुनिया तनाव और अस्थिरता के दौर से गुजर रही है, ऐसे में योग मानवता को मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक संतुलन प्रदान करता है।” उन्होंने योग को सिर्फ व्यक्तिगत अभ्यास न मानने की अपील करते हुए कहा कि इसे वैश्विक साझेदारी और सार्वजनिक नीति (लोकनीति) का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने भारत की सांस्कृतिक परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा, “जब जनता किसी लक्ष्य को थाम लेती है तो उसे कोई नहीं रोक सकता। ‘मी टू वी’ की भावना भारत की आत्मा का हिस्सा है। भारत ने सदैव 'सर्वे भवंतु सुखिनः' का आदर्श अपनाया है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आज योग विश्व के कोने-कोने में पहुंच चुका है। “ओपेरा हाउस की सीढ़ियों से लेकर हिमालय की चोटियों तक, समुद्र की गहराइयों से लेकर अंतरिक्ष तक, आज हर स्थान से यह संदेश आ रहा है कि योग सभी का है और सभी के लिए है।” उन्होंने नेवी के जहाजों पर हो रहे योग सत्रों और दिव्यांगों द्वारा ब्रेल लिपि में योग सीखने जैसे उदाहरणों का उल्लेख करते हुए कहा कि योग अब केवल अभ्यास नहीं बल्कि जीवनशैली बन चुका है।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण का विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विशाखापत्तनम जैसे सुंदर शहर में इतने विशाल आयोजन की सफलता ने योग दिवस को नई ऊँचाइयाँ दी हैं। इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” के संदेश को दोहराते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि योग केवल शरीर को नहीं, बल्कि पूरी पृथ्वी और मानवता को स्वस्थ रखने का मार्ग है। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष भारत और दुनिया भर में लगभग 8 लाख स्थानों पर योग दिवस के आयोजन हो रहे हैं, जो योग की वैश्विक स्वीकृति और लोकप्रियता को दर्शाता है।

Views: 4
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND