पुणे में बड़ा हादसा: कुंदमाला में पुल ढहने से 6 पर्यटकों की मौत, 25 से ज्यादा के बहने की आशंका

पुणे में बड़ा हादसा: कुंदमाला में पुल ढहने से 6 पर्यटकों की मौत, 25 से ज्यादा के बहने की आशंका

पुणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के पुणे जिले के मावल तालुका स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुंदमाला में रविवार को एक भयानक हादसा हुआ, जब इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल अचानक टूट गया। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 25 से 30 लोगों के बहने की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार रविवार को भारी भीड़ के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक पुल पर जमा थे और फोटो खींचने में व्यस्त थे। तभी अचानक पुल का एक हिस्सा टूटकर नदी में गिर गया। हादसे के समय अधिकांश लोग पुल के बीच हिस्से में खड़े थे। ज्यादा भार के कारण यह हादसा हुआ, ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है। मावल के विधायक सुनील शेलके ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि अब तक 6 पर्यटकों के शव बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि SDRF और NDRF की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। यह हादसा बेहद दुखद है। हमने अब तक 6 शव निकाल लिए हैं। कई लोग अब भी लापता हैं। बचाव कार्य जारी है।

घटना के तुरंत बाद 18 एंबुलेंस, स्थानीय पुलिस, ग्रामीण लोग, फायर ब्रिगेड, और आपदा प्रबंधन दल घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। NDRF की एक विशेष टीम को भी मौके पर भेजा गया है। गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे लोगों की तलाश की जा रही है। पिछले दो दिनों से पुणे जिले में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे इंद्रायणी नदी का जलस्तर पहले से ही बढ़ा हुआ था। इसी कारण बचाव कार्य में भी काफी मुश्किलें आ रही हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पुल काफी पुराना था और इसकी स्थिति खराब थी, इसके बावजूद कोई चेतावनी बोर्ड या रोक लगाने की व्यवस्था नहीं थी। प्रशासन की लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ, ऐसा आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहा है। अब प्रशासन द्वारा पुल की तकनीकी जांच और जवाबदेही तय करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।

Views: 21
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND