जम्मू के बॉर्डर इलाकों में सीजफायर के 6 दिन बाद भी कई स्कूल बंद

जम्मू के बॉर्डर इलाकों में सीजफायर के 6 दिन बाद भी कई स्कूल बंद

जम्मू। भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए सीजफायर के बाद भी जम्मू के कई बॉर्डर इलाकों में स्कूल 6 दिन तक बंद हैं। अरनिया, आरएस पुरा, मीरां साहिब, सतवारी, मढ़, अखनूर, जौरियां और खौर जोन के स्कूल अभी तक बंद हैं, जबकि चौकी चौरा, भलवाल, डंसल, गांधी नगर, जम्मू और पुरमंडल के स्कूल आज फिर से खुल गए हैं। सीजफायर के बावजूद सीमा के नजदीकी क्षेत्रों में तनाव के कारण यह स्थिति बनी हुई है। वहीं, LOC के पास अंतिम गांव सलोत्री, जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के बहुत करीब है, के लोग अब अपने घर लौट रहे हैं। उन्होंने 6 मई को बढ़े तनाव के कारण अपने घर छोड़ दिया था।


रक्षामंत्री राजनाथ सिंह वर्तमान में गुजरात के भुज एयरफोर्स स्टेशन के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले वे श्रीनगर के बादामी बाग छावनी गए थे, जहां उन्होंने पाकिस्तान की ओर से दागे गए गोलों के निशान देखे और जवानों से मुलाकात की। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को विनाशकारी बताया है। पार्टी ने अपने मंथली न्यूज पेपर 'स्पीक अप' में कहा है कि अब युद्ध कोई विकल्प नहीं रह गया है और दोनों देशों को संयम, तनाव कम करने और बातचीत की दिशा में कदम बढ़ाने चाहिए। इस क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति और राजनीतिक प्रतिक्रियाओं पर लगातार अपडेट के लिए लोगों की नजरें बनी हुई हैं।

Views: 5
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND