प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

 दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने सोशल मीडिया पर संदेश में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई को साहस और देशभक्ति की प्रतीक बताते हुए कहा, "उनकी बहादुरी और नेतृत्व हमें आज भी प्रेरणा देते हैं। विपरीत परिस्थितियों में उनके साहसी निर्णय ने सच्चे दृढ़ संकल्प का उदाहरण प्रस्तुत किया।"प्रधानमंत्री मोदी इस समय जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील की यात्रा पर हैं, लेकिन इस अवसर पर उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई के योगदान को याद किया। महारानी लक्ष्मीबाई ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के खिलाफ वीरता से लड़ते हुए मात्र 29 वर्ष की उम्र में शहादत पाई थी।

Views: 0
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND