नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को, नामांकन 21 अगस्त तक
नई दिल्ली। देश के उपराष्ट्रपति पद को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह पद रिक्त हो गया था। अब चुनाव आयोग ने इस पद को भरने के लिए 9 सितंबर 2025 को चुनाव की तारीख तय कर दी है। चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त रखी गई है। उसके बाद नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 9 सितंबर को मतदान होगा और उसी दिन शाम को मतगणना कर चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से संविधान के अनुरूप की जाएगी। मतदान संसद भवन परिसर में होगा और लोकसभा व राज्यसभा के सांसद इस चुनाव में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति चुनाव की ही तरह उपराष्ट्रपति का चुनाव भी गोपनीय बैलेट प्रणाली से कराया जाएगा।
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति देश का दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद होता है, जो राज्यसभा का सभापति भी होता है। ऐसे में इस पद की अहमियत काफी बड़ी है। राजनीतिक दलों में उम्मीदवारों को लेकर मंथन शुरू हो चुका है। जल्द ही प्रमुख दल अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकते हैं। पिछले कुछ वर्षों में उपराष्ट्रपति चुनाव का महत्व और भी बढ़ा है, क्योंकि यह संसद की गरिमा और संचालन से जुड़ा संवैधानिक दायित्व होता है। अब सभी की निगाहें 9 सितंबर को होने वाले इस चुनाव पर टिकी हैं।
About The Author
