15 अगस्त से निजी वाहनों के लिए ₹3,000 का वार्षिक FASTag पास: नितिन गडकरी का बड़ा एलान

15 अगस्त से निजी वाहनों के लिए ₹3,000 का वार्षिक FASTag पास: नितिन गडकरी का बड़ा एलान

नई दिल्ली | केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को एक ऐतिहासिक घोषणा की है, जिससे देशभर में निजी वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलने वाली है। उन्होंने बताया कि सरकार 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 मूल्य का FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू करने जा रही है, जो निजी गैर-व्यावसायिक वाहनों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।

पूरे देश में बिना रुकावट यात्रा की सुविधा

गडकरी ने कहा कि यह वार्षिक पास राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध, किफायती और सुगम यात्रा सुनिश्चित करेगा। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।

किन वाहनों को मिलेगा लाभ?

यह स्कीम कार, जीप और वैन जैसे निजी उपयोग वाले गैर-व्यावसायिक वाहनों पर लागू होगी। यह पास FASTag के माध्यम से टोल भुगतान को एक ही सरल लेनदेन में संभव बनाएगा, जिससे बार-बार टोल चुकाने की प्रक्रिया से राहत मिलेगी।

कहां और कैसे मिलेगा यह पास?

गडकरी ने जानकारी दी कि इस पास को सक्रिय करने और नवीनीकरण की सुविधा के लिए जल्द ही ‘हाईवे यात्रा ऐप’, NHAI और MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पास की प्रक्रिया सरल और डिजिटल होगी।

भीड़, विवाद और प्रतीक्षा समय में कमी

गडकरी ने आगे कहा कि यह नीति विशेष रूप से 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजा पर यात्रियों की पुरानी शिकायतों का समाधान करेगी। इससे टोल प्लाजाओं पर भीड़, लंबा इंतजार और विवाद की स्थिति में कमी आएगी। यह मल्टी एंट्री-पास जैसी सुविधा प्रदान करेगा जो फ्रीक्वेंट ट्रैवेलर्स के लिए वरदान साबित होगी।

केंद्रीय मंत्री ने 'एक्स' पर साझा की जानकारी

गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा –

> “एक ऐतिहासिक पहल के तहत 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा रहा है। यह निजी वाहन चालकों को तेज़, सुगम और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देगा।”

केंद्र सरकार का यह कदम डिजिटल इंडिया, ट्रांसपोर्ट सुधार और यात्रा सहजता की दिशा में एक और मजबूत पहल माना जा रहा है। FASTag आधारित यह वार्षिक पास न केवल यात्रा को आसान बनाएगा, बल्कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुदृढ़ करेगा।

Views: 43
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND