बिहार की वोटर लिस्ट जांच पर संसद के बाहर विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन
कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का बुधवार को तीसरा दिन भी हंगामेदार रहा। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) को लेकर संसद के मकर द्वार पर विपक्षी दलों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए। सभी विपक्षी सांसद काले कपड़े और काली पट्टियों के साथ प्रदर्शन स्थल पर मौजूद रहे। यह प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन हुआ है, जिसमें विपक्ष ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया और राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं।
राज्यसभा में SIR पर चर्चा की तैयारी, संजय सिंह ने दिया नोटिस
इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में एक प्रस्ताव का नोटिस दिया है। उन्होंने कहा है कि SIR का मामला न सिर्फ संवैधानिक है, बल्कि इसके गहरे चुनावी निहितार्थ हैं, इसलिए इस पर गंभीर और व्यापक चर्चा जरूरी है। संभावना जताई जा रही है कि राज्यसभा में आज इस मुद्दे पर बहस हो सकती है।
लोकसभा में भी हंगामा, कार्यवाही स्थगित
बुधवार सुबह 11 बजे जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने बिहार के वोटर वेरिफिकेशन अभियान को लेकर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष ने इसे चुनावी साजिश करार देते हुए सदन के भीतर और बाहर तीखा विरोध जताया। हंगामे के चलते लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। इससे पहले मंगलवार को भी संसद के दोनों सदनों में इसी मुद्दे पर बवाल हुआ था।
About The Author
