पीएम मोदी ने चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज का किया उद्घाटन, कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली ऐतिहासिक रेलवे परियोजनाओं की सौगात दी। सुबह 11 बजे उन्होंने चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया। तिरंगा दिखाकर इस पुल को राष्ट्र को समर्पित करते हुए पीएम मोदी ने वहां उपस्थित अधिकारियों और निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों से मुलाकात की और उनकी सराहना की।
यह पुल 1,315 मीटर लंबा है और इसे खासतौर पर भूकंप और तेज हवा जैसी प्राकृतिक आपदाओं को झेलने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका निर्माण भारतीय रेलवे की तकनीकी दक्षता और इंजीनियरिंग क्षमता का एक अनोखा उदाहरण है। यह पुल जम्मू-कश्मीर को हर मौसम में रेल संपर्क देने के उद्देश्य से बनाया गया है।
चिनाब ब्रिज उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी केबल-स्टेड अंजी पुल पहुंचे। अंजी पुल भारत का पहला ऐसा रेल ब्रिज है जिसे पूरी तरह केबल-स्टेड तकनीक से बनाया गया है। पीएम ने इसका भी उद्घाटन किया और इंजीनियरों को बधाई दी। यह पुल घाटी के दुर्गम भूभाग में रेल सुविधा को मजबूत करेगा।
इसके बाद पीएम मोदी कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन जम्मू-कश्मीर को रेलवे के माध्यम से देश के अन्य भागों से जोड़ने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। प्रधानमंत्री ने कटरा स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि “ये परियोजनाएं कश्मीर के विकास को नई रफ्तार देंगी।”
नॉर्दर्न रेलवे ने जानकारी दी है कि कटरा-श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा 7 जून से शुरू कर दी जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। फिलहाल इसका स्टॉप बनिहाल में होगा।
-
चेयर कार का किराया: ₹715
-
एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया: ₹1320
IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है।
अब तक बर्फबारी के मौसम में कश्मीर का संपर्क देश के अन्य भागों से टूट जाता था। नेशनल हाईवे-44 के बंद होने के कारण जम्मू से श्रीनगर जाने में 8 से 10 घंटे का समय लगता था। लेकिन अब वंदे भारत ट्रेन सेवा से यह सफर महज तीन घंटे में पूरा हो सकेगा। इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि व्यापार, पर्यटन और लोगों की आवाजाही में भी तेजी आएगी।
About The Author
